व्यक्तित्व विकास
Personality Development in Hindi

1.हमेशा Confident रहिये
ALSO READ:- HOW TO BE CONFIDENT ??
Suggested Article for Confidence Improvise- How to be Confident?
2.ग्रुप डिसकशंस में भाग लीजिये

ग्रुप डिस्कशन में धयान रखने योग्य बातें:-
*आप अपने जीवन के किसी हादसे या किस्सों की बात या फिर अपने एआईएम या अपनों की बात कर सकते है*कभी किसी की निंदा न करें और कभी भी Politics/Religion की भड़काऊ व विवादजनक बातें न करें।
*बात करते समय चहरे पर के मुस्कान रखें।
*जितने लोग आपके साथ डिस्कशन में है उन सभी से Eyecontact बांये रखें।
*जब बात किसी ऐसे टॉपिक पर कोई कर रहा हो जिसपर बाकियों का काम इंटरेस्ट है तो फिर टॉपिक चेंज कर *किसी ऐसे विषय पर बात शुरु करें जिसमे सबका इंटरेस्ट आये।
3.पहनावे पर ध्यान दें
आपका पहनावा बहुत महंगा न भी हो लेकिन स्वच्छ होना चाइये, हमेशा आपके बालो और नाखून इत्यादि विशेष ध्यान दीजिये इस विशेष रूप से ध्यान दें की आप जगह अनुसार हीे dressing करें उद्धरण के लिए आप किसी पार्टी और फॉर्मल फंक्शन जैसे शादी में सूट इतियादी पहन कर जाएँ।4.आपकी मुस्कान, सबसे कारगर
आपके एक जेन्युइन मुस्कान काफी होती है किसी को भी प्रभावित करने के लिए काफी होती है इसीलिए यह बहुत ज्यादा कारगर हो सकता है। लेकिन आपको मुस्कान के नाम पर दिखावा नहीं करना है यह सब टिप्स तभी कारगर होंगी जब आप किसी के प्रति सच में अच्छी भावनाएं रखोगे आपको मन से एक अच्छा और सच्चा इंसान बनना जरुरी होता है।और अगली टिप भी इसी पर हैं।5. एक सच्चा और अच्छा इंसान बने
आप चाहें जितना अच्छा दिखें जितने अचे से बात करें अच्छी से अच्छी बात करलें हो सकता है की कुछ समय तक आप किसी की नज़रों में अच्छे बन लेकिन होगा क्या एक दिन आपका असली रूप पूरी दुनिया के सामने आ ही जाएगा। कहना सिर्फ इतना चाहता हु की आपको दोगला रूप नहीं रखना चाहिए क्युकी सच्चाई की एक अलग और सबसे आकर्षक चमक होती है। ये आखरी टिप केवल पर्सनालिटी डेवलपमेंट में ही नहीं पुरे जीवन में काम आएगी।
Also Watch - CAREER Best Motivation In Hindi With Audio
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं
KEEP SMILING!! KEEP LEARNING!!
Also watch:-https://www.excellenceeducation.xyz/2019/03/study-tips-for-exam.html
ReplyDeletePost a Comment